Ads Area

SA vs IND 3rd Test day 1 Highlights: मेजबान गेंदबाजों के असहज नजर आए मेहमान बल्लेबाज,223 रनों पर सिमटी भारतीय टीम की पारी

                         

पहली बार अफ्रीकी सरजमीं पर सीरीज जीतने का सपना देख रही भारतीय टीम की शुरुआत तीसरे मैच मैच में अच्छी नहीं रही।पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी 223 रनों पर सिमट गई। कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीकी टीम भी एक विकेट गवा बैठी और उसका स्कोर 17-1 रहा।

                      


कप्तान कोहली के हक में गया टॉस- विराट कोहली ने एक बार फिर टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन इस बार उसके ओपनर केएल राहुल (12) और मयंक अग्रवाल (15)अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए।दोनों बल्लेबाज टीम के 33 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने पारी आगे बढ़ाई। दोनों के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि पुजारा बदकिस्मत रहे और सात रनों से अपनी अर्धशतक से चूक गए।उन्होंने 43 रनों की पारी खेली। इसके बाद भारतीय टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे,लेकिन एक छोर पर कोहली टिके रहे और उन्होंने 79 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे (9) और ऋषभ पंत(27) भी नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए वहीं मार्को जेनसन के खाते में भी 3 विकेट गए।

बुमराह ने दिया शुरुआती झटका -इसके बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका को जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त झटका देते हुए कप्तान डीन एल्गर (3) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद नाइट वॉचमैन के तौर पर आए केशव महाराज (6),एडम मार्करम के साथ नाबाद रहे।

संक्षिप्त स्कोर:- पहली पारी

भारत -223-10 (विराट कोहली -79, चेतेश्वर पुजारा -43 रबाडा -75/4,जेनसन -55/3)


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Write a Comment

Top Post Ad

Below Post Ad